Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाब, बिना एनओसी के हो रहा...

नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाब, बिना एनओसी के हो रहा था संचालन

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते लगभग 10 पूर्व बने कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाब होनें से हड़कंप मच गया| दमकल कर्मियों नें कड़ी मसक्कत के बाद गैस का रिसाब बंद किया| बताया गया कि बिना फायर एनओसी के कोल्ड एस्टोरेज का संचालन अपने आर्थिक लाभ के लिए किया गया|
कोतवाली क्षेत्र में इटवा-बरेली हाई-वे पर सकवाई में बने रोहिला निवासी डा. संतोष यादव के सुमंगलम कोल्ड स्टोरेज का शुभारम्भ 31 जनवरी 2024 को हुआ था। गुरुवार को अचानक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप गया| सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर आ गयी| पानी के छिड़काव के लिए कोल्ड स्टोरेज में व्यवस्था ना होनें पर लगभग 4 किलोमीटर दूर से गैस प्लांट से दमकल की गाड़ी को पानी लाना पड़ा| दमकल को अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में नही मिले| कोल्ड के मालिक डा. संतोष यादव ने बताया ड्यूटी चेंज का जो सफाई कर्मी आया था सफाई करते समय कर्मचारी का पैर फिसल गया था, जिससे अमोनिया गैस का बाल खुल गया था।
फायर सुरक्षा का कार्य भी पूर्ण नही
नवनिर्मित कोल्ड को शुरू हुए 10 माह का समय हो गया, लेकिन कोल्ड में अभी तक फायर सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य भी पूर्ण नही हुआ| जिससे भंडारण को अमानक माना जा रहा है| दमकल विभाग के क्षेत्राधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी नें बताया कि कोल्ड में फायर का कार्य अभी पूर्ण नही है| भंडारण के सम्बन्ध में आदेश माँगा गया है| जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments