Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगले में गुब्बारा फंसनें से प्राथमिक विद्यालय के छात्र की मौत

गले में गुब्बारा फंसनें से प्राथमिक विद्यालय के छात्र की मौत


फर्रुखाबाद:(कमालगंज/जहानगंज संवाददाता) परिषदीय विद्यालय के छात्र की गले में गुब्बारा फंसने से हालत गंभीर हो गयी| उसे तत्काल सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
विकास खंड कमालगंज के थाना जहानगंज के ग्राम बहोरा में दिल दहला देनें वाली घटना घटी| दरअसल बहोरा निवासी जबर सिंह का 8 वर्षीय पुत्र जगतराम प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था | प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नें बताया की गुरुवार को छात्र जगतराम गुब्बारे से खेल रहा था, उसी दौरान गुब्बारा गले में फंस गया, जब भोजन अवकाश हुआ तो वह पानी पीने के लिये भगा और गिर गया, तत्काल परिजनों को सूचना दी गयी, शिक्षक व परिजन 108 एम्बुलेंस से छात्र जगतराम को लेकर सीएचसी कमालगंज पंहुचे जहाँ डॉ. विकास पटेल नें छात्र को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ सिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक जगतराम चार भाई व दो बहनों में तीसरे नम्बर का था| सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत व बीएसए गौतम प्रसाद सीएचसी कमालगंज पंहुचे और परिजनों को सांत्वना दी |
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद नें जेएनआई को बताया की प्रधानाचार्य से मिली जानकारी के तहत छात्र जगतराम के गले में गुब्बारा फंस गया था, जिससे उसकी मौत हुई है| फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है|

Most Popular

Recent Comments