Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप

विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बुधवार देर शाम अचानक एक विशाल अजगर निकल आनें से ग्रामीणों में दहशत मच गयी| मौके पर भीड़ एकत्रित हुई और पुलिस को सूचना दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम पीथनापुर कोटियापुर में अचानक एक पेड़ में विशाल अजगर निकला |जिससे गाँव में दहशत का माहौल हो गया| ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया| मौके पर पुलिस व वन विभाग टीम पहुंची| अजगर का वजन करीब 30 किलो बताया गया है

Most Popular

Recent Comments