Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगाँवो में सही तरीके से विकास कार्य न होने पर डीएम की...

गाँवो में सही तरीके से विकास कार्य न होने पर डीएम की नाराजगी

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना की वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना में निर्माण एवं गतिविधियों के संचालन हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि 09 इंडिकेटर पर कार्ययोजना बनाने हेतु ग्राम स्तर तक सेंसटाइज किया जाये, हर खंड विकास अधिकारी कम से कम 10 गाँवो की मॉडल डी0 पी0आर0 बनाये, गाँवो में सही तरीके से विकास कार्य न होने पर जिलाधिकारी द्वारा आपत्ति जताई गई, जिलाधिकारी द्वारा उक्त योजना के लिये ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिये, डीपीआरओ व बी डी ओ को हर विद्यालय के मार्ग को सही कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, डिप्टीकलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज आदि मौजूद रहे।

Most Popular

Recent Comments