Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप द्वारा लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई।
समीक्षा में पाया गया कि जनपद में लगाये गये 98.06 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हो गई है, पुलिस विभाग के द्वारा लगाये गये पौधों में सिर्फ10 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है, जिला विद्यालय निरीक्षक के 46 प्रतिशत व पीडव्लूडी के 61 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है| जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में 100 प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये व हर साइट की वृक्षारोपण पंजिका उपलब्ध कराये| जिस विभाग के कारण वृक्षारोपण में जनपद की रैंकिंग खराब होगी उसके जिलास्तरीय अधिकारी को विशेष परनिंदा प्रविष्टि दी जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर रोक लगाये, जनपद में गंगा के घाटों पर सफाई अभियान चलाने के लिये डीपीआरओ, सभी ईओ व सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया| डीपीआरओ को गंगा किनारे के गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर मृत जानवरो के अवशेष व शवों को गंगा में प्रवाहित करने से लोगो को रोकने के लिये जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया, सभी प्राइवेट अस्पतालों में जैव चिकित्सा अवशिष्ट के डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नही है सीएमओ सभी को नोटिस जारी करे। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एसटीपी की पाइप लाइन के लिये खोदी गई सड़को को 15 दिन में रीस्टोर करे अन्यथा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments