Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछात्रा की कुठिला झील में डूबने से मौत

छात्रा की कुठिला झील में डूबने से मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कालेज जा रही छात्रा की कुठिला झील में डूबने से मौत हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश की| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी हरिकृष्ण की 16 वर्षीय पुत्री अलका अमृतपुर दयानंद इंटर कॉलेज में 11 कक्षा की छात्रा थी| मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह 7:30 बजे के करीब छोटी बहन मधु के साथ कॉलेज के लिए निकली| कुछ देर बाद अलका कुठिला झील में डूब गयी| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, लेखपाल अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज विमल कुमार, एसआई जगभान मौके पर पहुंच गये व जांच पड़ताल की| मृतका के पिता हरिकृष्ण ने बताया कि शमशाबाद के जटपुरा कहलिया में सफाई कर्मचारी पद पर तैनात हैं घर से सूचना मिली की बेटी की डूबने से मौत हो गई मैं मौके पर पहुंचा तो देखा तो मेरी बेटी अचेत अवस्था में ब्रह्मदेव बाबा के स्थान के सामने पुलिया के नीचे पानी में पड़ी मिली जिसकी चप्पल पुलिया की दीवार पर रखी थी साइकिल पास में खड़ी थी| मां प्रीति देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| शव का पंचनामा डॉ. मो. आरिफ नें किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिसमे मौत का कारण पानी में डूबना ही बताया गया है| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि प्रारम्भिक जाँच में आत्महत्या लग रही है| शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

Most Popular

Recent Comments