डेस्क:इस साल गर्मी ने चलते चलते अपना पुराना रंग दिखा दिया है।मंगलबार का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज कर सितंबर के अधिकतम तापमान का नया रिकार्ड बना दिया है।सुबह से ही सूरज ने आंखें तरेरनी शुरू कर दीं। आलम यह रहा कि कूलर व पंखे चलने पर भी पसीना निकलता रहा। राहत के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं।भीषण गर्मी ने लोगों को सितंबर में जून माह जैसा अहसास दिलाया। फर्क सिर्फ इतना है कि लू के थपेड़े नहीं चले,जबकि तेज धूप ने मई-जून वाली चुभन का अहसास कराया। गर्मी से लोग पसीने से तरबतर होते रहे। कूलर व पंखे भी गर्मी से राहत नहीं दिला पाए। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है। जिसके फलस्वरूप तापमान में कुछ गिरावट आने का अनुमान है|पिछले दिनों बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई थी। जिससे मौसम में बदलाव का अहसास होने लगा था। रात में चादर ओढ़ना पड़ रहा था। अब तीन-चार दिन से फिर से गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। उमस व गर्मी दोनों लोगों को परेशान कर रही है।