Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपति की मौत के बाद देवर नें किया निकाह, बाद में दिया...

पति की मौत के बाद देवर नें किया निकाह, बाद में दिया दगा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पति की मौत के बाद महिला नें परिजनों की सहमती से अपने देवर के साथ निकाह कर लिया | लेकिन देवर भी कुछ समय के बाद ही दगा दे गया| पीड़िता नें सात लाख रूपये दहेज की मांग करनें के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी शैनाजा नें अपने पति मुजम्मिल, ससुर याकूव, अरबाज,सास कश्मीरन, देवर शाहजहाँ व भुट्टो पत्नी अजीज निवासी गुनारा जलालाबाद शाहजहाँपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे पीड़िता नें कहा कि उसके पति राजू की 25 अगस्त 2019 को मौत हो गयी| जिसके बाद देवर मुजम्मिल से निकाह किया| उसके बाद मुजम्मिल के परिजनों नें 7 लाख दहेज की मांग की|

Most Popular

Recent Comments