Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपुलिस लाइन के सरकारी आवास में मिला सिपाही का शव

पुलिस लाइन के सरकारी आवास में मिला सिपाही का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रह रहे सिपाही का शव बरामद हुआ| जानकारी होनें पर हड़कप मच गया| पुलिस नें मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया| पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है| मृतक सिपाही शराब पीनें का आदी था| देखें वीडियो https://youtu.be/7-tZjDNqyaM?si=bYllzCx5CxhGAYrh
जनपद औरैया के ग्राम सलैया निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र त्रिभुवन सिंह 2011 बैच का सिपाही था | वह विगत 13 अक्टूबर 2023 को जीआरपी से तबादले पर आया और पुलिस लाइन में अपनी आमद करायी| वह पुलिस लाइन के ब्लॉक 6 के कमरा नम्बर 8 में रह रहा था| लेकिन आमद करानें के बाद से वह गैरहाजिर चल रहा था| पुलिस लाइन परिसर में मंदिर के सामने बने आवास से बदबू आने से पड़ोसियों नें परेशान होकर जानकारी अधिकारियों को दी|प्रभारी एसपी अपर पुलिस अधिक्षक डा. संजय सिंह, सीओ लाइन रविंद्र नाथ राय और प्रतिसार निरीक्षक अविचल पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह नें बताया कि सिपाही शराब पीने का आदी था| जाँच करायी जा रही है| घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।

Most Popular

Recent Comments