Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSव्यापारी के साथ दबंगों नें की मारपीट, मुकदमा दर्ज

व्यापारी के साथ दबंगों नें की मारपीट, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात किराना व्यापारी से दबंगों नें मारपीट कर दी| मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया| पुलिस नें व्यापारी का मेडिकल कराया| मामले की तफ्तीश पुलिस कर रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला लिंजीगंज निवासी रतन कुमार गुप्ता नें बताया कि बीती रात 22 सितंबर को लगभग 9 बजे साहबगंज चौराहे पर दूध का पैकेट लेनें गये थे उसी दौरान चौराहे पर खड़े मानू, कादिर उर्फ काला व तीन अज्ञात लोगों नें गाली-गलौज किया | जब रतन कुमार नें मना किया तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी, पुलिस नें एफआईआर दर्ज की| पीड़ित की लिंजीगंज में किरानें की दुकान है| प्रभारी निरीक्षक राजीव पाण्डेय नें बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| उनकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments