Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का भव्य स्वागत

आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का भव्य स्वागत


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं कैरियर काउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा 9 सितम्बर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है l देश के राज्यों के 300 ज़िलों में संचालित की जा रही यह यात्रा सोमवार को फर्रुखाबाद शहर में पहुंची| सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया l
भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया, जिसमे यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया l
मुख्य अथिति प्रधानाचार्य दिनेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा की कौशल विकास रोजगार पाने के राह में एक मुख्य साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डेविडेंट का लाभ उठाने के लिए लोगो को कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए जागरूक कर रही है।
आईसेक्ट के जिला प्रबंधक सुरेन्द्र पाण्डेय ने आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं जैसे -पीएमकेवीवाई, एनयूएलएम, एनएसक्यूएफ, डिजिटल साक्षरता, माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि की जानकारी दी l यात्रा के साथ-साथ आये अमन व सौरभ ने बताया की कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझने के लिए अनूठा प्रयास कर रही है। इस अवसर पर चेतन जैन, सुनील शुक्ला, सर्वेश यादव आदि छात्र रहे।

Most Popular

Recent Comments