Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे लाइन पर पड़ा मिला युवक का शव

रेलवे लाइन पर पड़ा मिला युवक का शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया | लेकिन खबर लिखे जानें तक उसकी शिनाख्त नही हो सकी | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के रोहिला अंडरपास के निकट पोल संख्या 1302/5 तथा 1302/6 के बीच अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला | बताया गया की भिवानी से आने वाली कलिंद्री एक्सप्रेस की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गयी| जिसकी सूचना कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को दी गयी| मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के मध्य बतायी गयी| क्रीम कलर की पेंट तथा फिरोजी कलर की टी शर्ट तथा प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी थी। स्टेशन मास्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने बताया कि कलिंद्री एक्सप्रेस के चालक ने कंट्रोल रूम टुंडला में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गई। घटना का समय लगभग सुबह 5:35 का बताया।



Most Popular

Recent Comments