Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर तहसील भवन दरका, कराया जा रहा खाली

सदर तहसील भवन दरका, कराया जा रहा खाली

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सदर तहसील भवन करीब 60 फीट ऊंचाई पर बना है। उसके नीचे रकाबगंज खुर्द में बस्ती है। बीते लगभग एक दशक पूर्व निर्मित भवन दरक गया, जिससे भवन में हुए गोलमाल का पर्दाफाश तो हुआ वहीं भवन को खाली करानें के आदेश भी जारी कर दिये गये|

दरअसल सदर तहसील के सभागार की पिछली दीवार पर अचानक मोटी दरार आ गयी| जानकारी होनें पर तहसील कर्मियों में दहशत फैल गयी| सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, एसडीएम रजनीकांत और तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडे मौके पर पंहुचे और भवन खाली करानें के आदेश दिये| इसके बाद भवन के विभिन्न कक्षों में रखे अभिलेखों को निकलवा कर खाली करानें का कार्य शुरू हुआ। आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारी भवन खाली करनें में लगाये गये हैं | भवन खाली करनें का कार्य चल रहा है जो देर रात तक जारी रहेगा|

Most Popular

Recent Comments