Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबांट-माप सत्यापन को एक माह का समय

बांट-माप सत्यापन को एक माह का समय

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) व्यापारियों को बांट-माप के सत्यापन के लिए विभाग की तरफ से एक महीने का समय दिया गया है| यदि एक महीनें में वह सत्यापन नही कराते हैं तो कार्यवाही से दो-चार होना होगा|
वरिष्ठ बांट-माप निरीक्षक मीनू तिवारी नें नेहरु रोड पर सराफा व्यापारी हरीशचन्द्र वर्मा से बात की| काफी देर चली वार्ता के दौरान बांट-माप निरीक्षक ने बताया की सभी व्यापारियों को एक महीने में अपने बाट माप का सत्यापन करानें का समय दियाजा रहा है| इसके लिए शिविर की सुबिधा भी दी जायेगी |यदि व्यापारी सत्यापन नही कराता है तो फिर अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments