Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछापेमारी में क्लीनिक संचालकों को नोटिस, एक सीज

छापेमारी में क्लीनिक संचालकों को नोटिस, एक सीज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सीएचसी अधीक्षक की छापेमारी में क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किया गया| क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं|
सीएचसी अधीक्षक डा. आरिफ सिद्दीकी, फार्मासिस्ट आलोक कटियार के नेतृत्व में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी की गयी | छापेमारी के दौरान रामबाबू चौहान मां दुर्गा क्लिनिक निवासी दहेलिया व माता रानी क्लीनिक रुचि श्रीवास्तव कमालुद्दीनपुर, डॉ. अर्जुन अमियापुर,ओम पाली क्लीनिक राजपुर को नोटिस दिया गया| डाक्टर आरिफ सिद्दिकी ने बताया है कि क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किया गया है वहीं एक मुकेश भारद्वाज के क्लीनिक को चीज किया गया है|

Most Popular

Recent Comments