Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक नें सफाई कर्मी को कुचला,मौत

ट्रक नें सफाई कर्मी को कुचला,मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सबार सफाई कर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी| निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी | परिजन उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये|
थाना शमसाबाद के निकट ताड़ वाली हवेली निवासी 35 वर्षीय राहुल कुमार शर्मा ग्राम पंचायत सिरोली में सफाई कर्मी के पद पर तैंनात था| सुबह वह बाइक से डियूटी पार जा रहा था| सिरोली के निकट उसको तेज रफ्तार ट्रक नें कुचल दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया जहाँ से परिजन निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल में परिजन लेकर पंहुचे| मृतक की पत्नी रीता देवी, माँ संतोष कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments