Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडम्पर की टक्कर से बाइक सबार दो कालेज कर्मियों की मौत

डम्पर की टक्कर से बाइक सबार दो कालेज कर्मियों की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज/नगर संवाददाता) बाइक से जा दो कालेज कर्मियों को डम्पर नें कुचल दिया| जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे को लोहिया अस्पताल में मृत घोषित किया गया| परिजनों में कोहराम मच गया|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला गंगा नगर निवासी 24 वर्षीय गौरव वर्मा पुत्र सतीश चन्द्र व 28 वर्षीय संजीव वाल्मीकि पुत्र उमेश चद्र निवासी नरायनपुर गढिया कमालगंज आरपी डिग्री काजेज कमालगंज में कर्मचारी थे| शनिवार को दोनों बाइक से जहानगंज के कुंदनगनेशपुर के निकट तेज रफ्तार डम्पर नें दोनों को कुचल दिया| जिससे गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि संजीब बुरी तरह जख्मी हो गया| पुलिस नें दोनों को लोहिया अस्पताल भेजा| जहाँ संजीब को भी मृत घोषित कर दिया गया| मृतक गौरव की पत्नी सुधा व माँ गुड्डी देवी आदि सूचना मिलने पर रोने बिलखने लगे| संजीब की माँ नन्ही देवी, पत्नी रेनू आदि रोते बिलखते रहे|

Most Popular

Recent Comments