Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांच द्विवसीय मानस सम्मेलन का 22 सितम्बर से श्रीगणेश

पांच द्विवसीय मानस सम्मेलन का 22 सितम्बर से श्रीगणेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांच द्विवसीय मानस सम्मेलन 22 सितम्बर को छतीसवां मानस सम्मेलन पंडाबाग मंदिर के सत्संग भवन में 22 से 26 सितंबर को डा. रामबाबू पाठक के संयोजन में आयोजित किया जाएगा।
अग्रवाल सभा भवन रेलवे रोड़ पर डा. पाठक ने बताया कि पांच द्विवसीय मानस सम्मेलन में आठ मानस विद्वान साध्वी प्रज्ञा भारती उर्फ पंक्षी देवी हरिद्वार, ईश्वरदास ब्रह्मचारी जालौन, अरुण गोस्वामी झांसी, पीलाराम शर्मा दुर्ग, छत्तीसगढ़ , महेश चंद्र मिश्र इंदौर, म. प्र.,कविताकांत वाजपेयी उन्नाव, कु. अंजलि मिश्रा रायबरेली, वंदना शास्त्री अयोध्याधाम शामिल हैं। नंदकिशोर पाठक तबला वादक भी संगीत का कार्य करेंगे। डा. पाठक ने बताया कि 22 सितम्बर को सुबह 7 बजे सत्संग भवन में सूर्य पूजन होगा जिसमे स्वामी शिवानंद सरस्वती जी महाराज पांचाल घाट व स्वामी ब्रह्मानंद त्रिदंडी जी महाराज, महा नृसिंह गुफा जाजलपुर की स्मृति में होगा। सायंकाल 4 बजे से 9 बजे तक होने वाले मानस सम्मेलन में मानस के 18 बिंदुओं का मानस विद्वान व्याख्या करेंगे। राम विवाह व रामराज्यभिषेक की व्याख्या मानस विद्वान करेंगे। ज्योतिस्वरूप अग्निहोत्री, ब्रजकिशोर सिंह किशोर, सदानन्दशुक्ला, आलोक गौड़, सुरजीत कुमार पाठक बंटू सहित कई रहे।

Most Popular

Recent Comments