Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनि:शुल्क शिविर में दिव्यांगो में वितरित किये उपकरण

नि:शुल्क शिविर में दिव्यांगो में वितरित किये उपकरण

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नि:शुल्क दिव्यांग शिविर में दिव्यांगो को उपकरणों का वितरण किया गया| उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिले हुए नजर आये|
एसएन साघ ट्रस्ट द्वारा डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने किया। शिविर में जयपुर फुट नामक “भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति” के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर अपनी सेवा दे रहे है। ईएनटी. के स्पेशलिस्ट डॉ. शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है। दिव्यांग सेवा शिविर में एसएन साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा में लगे हैं| ।
प्रथम दिन 155 नें कराया पंजीकरण
नि:शुल्क दिव्यांग शिविर 20 एवं 21 सितम्बर को भी चलेगा । प्रथम दिन उपकरणों की संख्या 28 ट्राई साईकिल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की सुव्यवस्था भी रही है।
शिविर में डा. कार्तिकेय सिंह और डा. केजी बाथम सेवाये दे रहे हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा भी रहे| मधु साध, प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, समाजसेवी संजय गर्ग व्यवस्था में रहे|भी उपस्थित रहे, उपरोक्त रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, बॉबी, सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, अनुभव सारस्वत, शेखर साध अपनी सेवायें दे रहें है।

Most Popular

Recent Comments