Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSराज्य निर्माण,श्रम विकास सहकारी संघ व सिडको का कार्य मिला खराब

राज्य निर्माण,श्रम विकास सहकारी संघ व सिडको का कार्य मिला खराब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ,
जिलाधिकारी नें जनपद में चल रही 61 योजनाओं की समीक्षा की गई , जिनमे 15 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, 46 निर्माणाधीन है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाए सभी साइडों पर अपने साइड ऑफिस बनाये,निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये, समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ व सिडको का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments