Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक खड़ी करनें को लेकर विवाद, मेडिकल संचालक नें की मारपीट, पिस्टल...

बाइक खड़ी करनें को लेकर विवाद, मेडिकल संचालक नें की मारपीट, पिस्टल तानी, पुलिस से भी जमकर धक्का मुक्की


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइक खड़ी करनें के विवाद में महाभारत हो गया | दंबग मेडिकल स्टोर संचालक ने दूसरे पड़ोसी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके परिजनों को जमकर पीट दिया| मौके पर पकड़नें गयी पुलिस के साथ भी आरोपी और उसके गुर्गों नें जमकर धक्का-मुक्की कर दी| फिलहाल पुलिस कड़ी मसक्कत के बाद आरोपी को थानें लायी| देखें वीडियो https://youtu.be/rYay8I5twsY?si=gUvhf3OctZBOBGpi
थाना कादरी गेट क्षेत्र के कादरी गेट निवासी पंकज अवस्थी का श्रीराम मेडिकल है| पंकज नें बताया कि कादरी गेट में उनके पड़ोस में डा. विपुल अग्रवाल का वेदांता अस्पताल है| जिसके मेडिकल पर आवास विकास निवासी जयवीर सिंह बैठता है| गुरुवार को अस्पताल आये एक व्यक्ति नें बाइक पंकज के मेडिकल के सामने खड़ी कर दी| जिस पर पंकज नें आपत्ति जाहिर कर बाइक को हटानें का दबाब बनाया| जिस पर वेदांता अस्पताल से जयवीर सिंह बाहर आ गया और उसने पंकज अवस्थी के साथ मारपीट कर दी| पंकज का आरोप है कि उसके ऊपर जयवीर नें पिस्टल तान दी| मामले की तहरीर पंकज नें थाना पुलिस को दी| पुलिस मौके पर गयी तो जयवीर नें पंकज के भाई मनोज अवस्थी व भाभी विमलेश के साथ भी मारपीट कर दी|
जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अबध नारायण पाण्डेय भारी पुलिस बल के साथ वेदांता अस्पताल पंहुचे और दबिश दी| आरोपी जयवीर को चलने को कहा तो वह विवाद करने लगा| उसनें पुलिस के साथ जमकर विवाद और धक्का मुक्की कर दी| पुलिस को उसको गाड़ी में बैठाने में पसीने छूट गये| बमुश्किल पुलिस आरोपी जयवीर को थानें लायी| पीड़ित पंकज अवस्थी छात्र संघ महामंत्री 2005 में बद्री विशाल कालेज में रहा है|
डा. विपुल पर भी मारपीट करानें का आरोप
पीड़ित पंकज अवस्थी नें तहरीर में डा. विपुल अग्रवाल पर भी मारपीट करानें का आरोप लगाया| पंकज का कहना है कि डा. विपुल की सह पर ही आरोपी जयवीर नें मारपीट की|
अस्पताल के बाहर नही पर्किंग, दिन भर लगता जाम
वेदांता अस्पताल के बाहर पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है| यह भी पीड़ित पंकज नें आरोप लगाया | पार्किंग ना होने से अस्पताल में आनें वाले वाहन उसके मेडिकल के सामने खड़े होते हैं| वहीं सड़क पर भी वाहनों की लाइनें लगती है जिससे दिन भर जाम रहता है| डा. विपुल अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए जेएनआई के द्वारा उन्हें फोन किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा|
प्रभारी निरीक्षक अबध नारायण पाण्डेय नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है | जाँच के बाद कार्यवाही होगी |

Most Popular

Recent Comments