Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा खतरे के निशान से 15 व रामगंगा 20 सेमी...

गंगा खतरे के निशान से 15 व रामगंगा 20 सेमी ऊपर


फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)गंगा व रामगंगा खतरे के निशान से ऊपर चल रहीं हैं | दोनों नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं | सड़कों का आवगमन प्रभावित हो गया है| ज्यादातर सम्पर्क मार्गों पर पानी भरा है| ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहें हैं|

अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव भावन, हीरानगर, गुडेरा, रुलापुर, अमैयापुर, खखिन, बड़ा गांव, परतापुर, हरपालपुर, कोला सोता, मियां पट्टी, बेच पट्टी, डांडीपुर, मोकूलपुर, महोलिया, लभेड, अलादपुर भटौली, वीरपुर, मोहद्दीपुर, राजेपुर, हमीरपुर, माखन नगला, फखरपुर, करनपुर घाट, असमपुर, आसमपुर, बगिया, कलेक्टरगंज, भावपुर चौरासी, कुतलूपुर, कुबेरपुर, कुसमापुर, सैदपुर, बदनपुर, कनकपुर, शेरखार, गोटिया, दहेलिया, किरचन,
रामप्रसाद नगला, रतनपुर, रम्हुआ, बलीपट्टी रानी गांव, मंझा तोफिक आदि गांव में पानी पहुंच गया है| बाढ़ से संपर्क मार्ग टूट चुके हैं| ग्रामीण बाजार से सब्जी जानवरों के लिए चार ले जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं| गांव माखन नगला जाने वाले रोड बाढ़ के पानी से कट गया है|
पीएसी को वोट हुआ पंचर
अमैयापुर पुलिया, खाखिन जरूरतमंद लोगों को निकालनें के लिए पीएसी के जवान स्टीमर के साथ तैंनात किये गये है| गुरुवार को पीएसी जबान लोगों को स्टीमर से निकालनें का कार्य कर रहें थे उसी दौरान स्टीमर पंचर हो गया | गलीमत रही की उस समय कोई ग्रामीण स्टीमर में बैठा नही था| थाना प्रभारी मिनेश पचौरी नें बताया कि स्टीमर पंचर हुई थी उसे ठीक कराया गया |
नही हुआ दवाओं का वितरण
बीते दिन जिलाधिकारी डा.वीके सिंह ने निर्देश दिए थे कि स्वास्थ्य टीम बाढ़ क्षेत्र में हर गांव में दो-दो घंटे रुक कर दवा का वितरण करेगी, लेकिन किसी भी गांव में दवा का वितरण नहीं हो रहा है|
गंगा व राम गंगा का जलस्तर
सुबह गंगा में नरौरा बांध से 1,15,180 क्यूसेक, बिजनौर बांध से 71,951 क्यूसेक, हरिद्वार बांध से 7,5,189 क्यूसेक छोड़ा गया| जिससे गंगा का जल स्तर 137.25 सेमी पर पंहुच गया है| रामगंगा का जलस्तर 137.30 मीटर है। रामगंगा में खोह , हरेली , रामनगर बैराज से 12,796 क्यूसेक छोड़ा गया| गंगा व रामगंगा का खतरे की रेखा 137.10 पर दर्ज है|

Most Popular

Recent Comments