Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS17 दिनों से बत्ती गुल, ग्रामीणों नें रिश्वत मांगने का आरोप लगा...

17 दिनों से बत्ती गुल, ग्रामीणों नें रिश्वत मांगने का आरोप लगा उपकेंद्र घेरा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीते लगभग 17 दिनों से गाँव में बिजली ना आनें पर ग्रामीणों का सब्र जबाब दे गया| ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव कर हंगामा किया |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी सिंह के लगभग एक सैकड़ा ग्रामीणों ने गैसिंगपुर उपकेन्द्र का घेराव किया| ग्रामीणों नें बताया कि बीते 17 दिनों से गाँव का ट्रांसफार्मर फूंका हुआ चल रहा है| ग्रामीणों नें आरोप लगाया कि लाइन मैंन ने 13 हजार रूपये की मांग की| ग्रामीणों का आरोप है कि जेई विनोद कुमार ने उनसे कहा है कि वह अपने बिल दिखाए तभी काम चालू करवाएंगे। नगला भवानी सिंह के अवधेश सिंह , बीपी सिंह, लक्षण सिंह, रामनिवास, चंद्रप्रकाश, रिंकू व अनूप सिंह रहे| अवर अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि किसी से पैसे नही मांगे,लोगों से बिल मांगे है यदि बिल जमा होंगे तो सप्लाई चालू कर दी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments