Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग खराब,तत्कालीन बीडीओ बढ़पुर सहित दो को...

सीएम डैशबोर्ड में जिले की रैंकिंग खराब,तत्कालीन बीडीओ बढ़पुर सहित दो को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा.वीके सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जतायी गयी|
समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक 70, समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक 50, राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक 47, पंचायती राज विभाग की15, वित्त आयोग की रैंक 69, 5वें वित्त आयोग की रैंक 58,एसवीएम की रैंक 62, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की रैंक 70, कृषि विभाग की पीएम कुसुम योजना की रैंक 54, जलजीवन मिशन की रैंक 47, डेएनआरएलएम की रैंक 46 ,ओ डीओपी की रैंक 72 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, मत्स्य विभाग की रैंक 61 व दुग्ध विभाग की रैंक 44, सीवीओ की सरंक्षित निराश्रित गोवंश में 48 रैंक पायी गयी| जिलाधिकारी द्वारा बलराम सिंह तत्कालीन बीडीओ बढ़पुर व वर्तमान शमसाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये व मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments