Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंडे बाजार पर रोंक,दुकानदारों नें खटखटाया अधिकारियों का दरवाजा

संडे बाजार पर रोंक,दुकानदारों नें खटखटाया अधिकारियों का दरवाजा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर में दशकों से लगने वाले रविवार बाजार पर अधिकारियों नें रोंक लगा दी| जिससे सैकड़ो दुकानदार सड़क पर आ गये| दुकानदारों नें ईओ को ज्ञापन देनें के साथ ही जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा|
रविवार बाजार पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने ईओ विनोद कुमार व डीएम को फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा की दो-तीन रविवारों से फुटपाथ पर व्यापार करने वाले दुकानदार रोंक के चलते दुकान नही लगा पा रहें हैं| 500 से अधिक दुकानदार सड़क पर आ गया है| अधिकारियों नें जल्द कोई ठोस कदम उठानें का भरोसा दिया| विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा फुटपाथ व्यापारियों से बहुत बड़ी मात्रा में वह लोग कपड़े खरीदते हैं जो की शोरूम या दुकानों से नहीं ले पाते हैं ऐसी स्थिति में बहुत सी जनता कम पैसों में कपड़े खरीद कर अपने परिवारों के बच्चों और खुद को ढक पाती है, फर्रुखाबाद विकास मंच ने व्यापारियों के साथ खड़ा है| इस दौरान नितिन गुप्ता, रामू कश्यप, सचिन अग्रवाल, अखिलेश सिंह, श्यामू कश्यप, संदीप शुक्ला, आसिफ, आमिर आदि व्यापारी रहे|

Most Popular

Recent Comments