Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeDelhiयूपी की बहु आतिशी के सर सजेगा दिल्ली का ताज

यूपी की बहु आतिशी के सर सजेगा दिल्ली का ताज

डेस्क: दिल्ली में सियासी हलचल के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया और पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुनी गईं आप नेता आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।आतिशी मर्लेना का यूपी से भी बड़ा और बेहद करीबी कनेक्शन हैं| उनके पति यूपी के मिर्जापुर के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं इस वजह से आतिशी यूपी की बहू हैं,आतिशी की ससुराल बेहद शिक्षित परिवार के रूप में जानी जाती है|आतिशी की ससुराल मिर्जापुर जिले के मझवा विधानसभा क्षेत्र के अंनतपुर गांव में है|वह ICAR के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो पंजाब सिंह के इकलौते बेटे आईआईटियन प्रवीण सिंह की वह पत्नी हैं|वर्ष 2004 में प्रवीण सिंह और आतिशी की शादी हुई थी| तभी से आतिशी का उत्तर प्रदेश से बेहद गहरा नाता रहा है|

Most Popular

Recent Comments