Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्पदंश से ग्रामीण की मौत

सर्पदंश से ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) मवेशी के लिए चारा लेनें गये वृद्ध को सर्प नें काट लिया| जिसकी जानकारी ग्रामीण नें अपने घर आकर परिजनों को दी| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम उजरामऊ निवासी महेश कुमार नें थाना पुलिस को तहरीर दी| तहरीर में बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता रामऔतार बीते दिन शाम को मबेशियों के लिए चारा काटने गये थे| उसी दौरान उनको सर्प नें काट लिया | रामऔतार नें घर आकर परिजनों को सूचना दी, परिजन उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल उन्हें लेकर पंहुचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन शव लेकर घर आ गये| सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी रामदेवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments