Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का होगा आयोजन

तीन दिवसीय दिव्यांग शिविर का होगा आयोजन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)डा. रजनी सरीन नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का तीन दिवसीय आयोजन 19,20,21 सितम्बर को होगा| जिसमे दिव्यांग जनों को सुबिधानुसार उपकरण का वितरण किया जायेगा|
एनएकेपी डिग्री कालेज के निकट सेवा केंद्र में डा. रजनी सरीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का 74 वा जन्मदिन है जिसमे यह विकलांग शिविर का आयोजन किया गया है। एसएनसाध ट्रस्ट के संस्थापक राकेश साध ने कहा कि डा.सुबोध कुमार साध, डा. शिखर सक्सेना,डा. कार्तिकेय सिंह, डा. के.जी. बाथम इस दिव्यांग शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त लोगो को केलीपर्स, वैशाखी आदि नि:शुल्क दी जाएगी| इसके अलावा कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे। कम सुनने वालों को कान सुनने की मशीन दी जायेगी। इसके लिए कान की जांच का प्रमाण पत्र व आधार कार्ड मरीज को लाना अनिवार्य होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के 74 वें जन्म दिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद में सेवा कार्य करने का काम भाजपा पार्टी करेगी। देश के 74 स्थानों के अलावा राजेपुर व नवाबगंज में दिव्यांगो को उपकरण बांटे जाएंगे। भाजपा जिला महामंत्री हिमांशू गुप्ता, मधू साध,उदय बाथम, सुजीत, रोहित आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments