Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगणपति बप्पा मोरेया अगले बरस तू जल्दी आ... गणेश विसर्जन यात्रा में...

गणपति बप्पा मोरेया अगले बरस तू जल्दी आ… गणेश विसर्जन यात्रा में खूब उड़ा गुलाल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अनंत चतुर्दशी पर जिले भर में गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से आसमां गूंज उठा। डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया और अबीर गुलाल की होली खेली।
शहर में गणेश मूर्तियों के विसर्जन के अंतिम दिन मंगलवार को लोगों का उत्साह देखते ही बना। ढोल-ताशों पर झूमते युवा गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते नजर आए। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ गणेश मूर्तियों को विसर्जन किया। कमालगंज के गणपति विसर्जनं में सर्वाधिक भीड़ नजर आये| देर शाम तक पांचाल घाट पंहुची| लगभग तीन सैकड़ा से अधिक छोटी बड़ी प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया गया | अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन को लेकर धूम रही। सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों पर श्रद्धालु गणेश मूर्तियों के साथ नजर आए। कोई बाइक पर तो कोई आटो व कार में मूर्तियों को विर्सजन करने ले जाता रहा। बच्चों की टोलियों में अलग ही उत्साह रहा। हाथ ठेले और लोडिंग आटो को सजाकर उसमें गणेशजी की मूर्ति रखी गई। बच्चे खुद ही ढोल ताशे बचाते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे। यहां मूर्तियों का विसर्जन किया। ढोल ताशों की गर्जना के बीच लगते गणपति बप्पा मोरिया और जय श्री राम के नारों ने माहौल भक्तिमय कर दिया| शहर के बजरिया मोहल्ला, काशीराम कॉलोनी, राजीव गांधी नगर, गली नवाब नियामत खान, भीकमपुर, टाउन हाल, बजरिया हरलाल, कच्चा किला रेलवे रोड, हैबतपुर गढ़िया, बजरिया शालिग्राम, मऊ दरवाजा निकट थाना, काशीराम कॉलोनी, टाउन हॉल भीकमपुरा, जसमई व रेलवे स्टेशन आदि मोहल्लो की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ| इस तरह से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से गणेश जी की मूर्तियों का चल समारोह निकाला गया।

Most Popular

Recent Comments