Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामार बस से गिरकर रिटायर्ड विद्युत कर्मी की मौत

डग्गामार बस से गिरकर रिटायर्ड विद्युत कर्मी की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बस से पत्नी के साथ आये रिटायर्ड बिजली कर्मी की डग्गामार बस से गिरकर मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर जाँच की| पुलिस नें एक बस हेल्पर को दबोच लिया है|
जनपद कन्नौज के कुंअरपुर बनवारी विशुनगढ़ रोड़ छिबरामऊ कन्नौज निवासी 82 वर्षीय सीताराम दिवाकर रिटायर्ड बिजली कर्मी थे| वह मंगलवार को अपनी पत्नी रामबेटी के साथ डग्गामार बस से कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर पुल के ऊपर पंहुचे बस से उतरने के दौरान बस कर्मियों की लापरवाही से वह पुल पर ही गिर गये जिससे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गयी| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार , कर्नलगंज चौकी प्रभारी जगदीश वर्मा, सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पंहुचे और शव को कब्जे में ले लिया | मृतक सीताराम की पत्नी रामबेटी नें बताया कि वह लोग लखनऊ अपने बेटों के पास जा रहे थे| पुलिस नें बस के एक हेल्पर को पकड़ लिया और कोतवाली ले गयी| मृतक के पास मिले अभिलेखों से मिले नंबर से उनके परिजनों को पुलिस नें सूचना दी|
प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments