Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) गणेश प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए | इसके साथ ही भक्तिगीतों पर थिरकते हुए श्रद्धालु गंगा घाट पंहुचे और प्रतिमा को भू-विसर्जित किया |
थाना क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर गहलवार में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी थी| वहीं रविवार को प्रशांत दीक्षित, बृज कान्त दीक्षित, राम गोपाल, रामबाबू द्विवेदी, रामबाबू मिश्रा, श्याम सुन्दर दीक्षि, अनिल दीक्षित, राजीव दुबे, संजीब दुवे द्वारा विसर्जन यात्रा निकाली गयी| 9 दिन तक गणेश प्रतिमा के पास भजन कीर्तन बड़े धूमधाम से किया गया इसके बाद रविवार 15 सितंबर बैंड बाजा के साथ ग्रामीणों के द्वारा गणपति बप्पा मोरया के नारे के साथ विसर्जन यात्रा हरसिंहपुर गांव से लेकर बालीपट्टी रानी गांव गंगा घाट पर पंहुची जहाँ हवन पूजन हुआ| इसके बाद भू विसर्जन किया गया| गणपति बप्पा नारे के साथ कहां की अगली बरस तुम जल्दी आना के जयकारे के साथ उन्हें विदा किया |

Most Popular

Recent Comments