Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व प्रधान व चाचा के साथ मारपीट कर किया लहुलुहान

पूर्व प्रधान व चाचा के साथ मारपीट कर किया लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पूर्व प्रधान व उनके चाचा के साथ मारपीट कर दबंगों नें लहुलुहान कर दिया| मामले में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें घायल का मेडिकल कराया |
थाना क्षेत्र के ग्राम सीढेचकरपुर निवासी महिपाल सिंह पूर्व प्रधान है| महीपाल सिंह नें बताया कि वह अपने चाचा रतन पाल सिंह के स्थ शाम लगभग 7 बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे| कमालुद्दीनपुर में गौरव के घर के सामने एक कार खड़ी थी जब कार रास्ते से हटानें को कहा कि गौरव,सौरभ, कल्लू , मुल्ला पुत्र अशोक विवाद करने लगे, आरोपियों नें अचानक हमला कर दिया| पूर्व प्रधान व उनके चाचा रतनपाल का सिर फोड़ दिया| जिससे वह लहुलुहान हो गया | प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार सोलंकी नें बताया कि जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments