Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSखड्ड के पानी में उतराता मिला नवजात बच्ची का शव

खड्ड के पानी में उतराता मिला नवजात बच्ची का शव

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) शनिवार सुबह खड्ड में भरे पानी में नवजात बालिका का शव उतराता मिला | ग्रामीणों नें सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और शव को कब्जे में लिया | ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर लग गयी| पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है|

थाना क्षेत्र के नवाबगंज बवना मार्ग पर बाबू सिंह डिग्री कॉलेज के निकट शनिवार को सुबह कस्बा निवासी विमल गुप्ता अपना खेत में खड़ी धान की फसल देखने पंहुचे तो उन्होंने अपने खेत के किनारे देखा खड्ड में भरे पानी में नवजात का शव उतरा देखा, उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कस्बा इंचार्ज गिरीश कुमार और बवना चौकी इंचार्ज योगेश श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की| शव पुलिस नें शव को बाहर निकलवाया तो पता चला कि शव किसी नवजात बालिका का है, उसकी नाभि में चिमटी लगी हुई थी | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया शव पर मिट्टी लगी हुई है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नवजात को के शव दफनाया गया हो बरसात में पानी भरने के कारण ऊपर आ गया हो। जांच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments