Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदलित किशोर की हत्या में व्यापारी गिरफ्तार, पुत्र फरार

दलित किशोर की हत्या में व्यापारी गिरफ्तार, पुत्र फरार

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पुलिस नें नाले दलित किशोर का शव मिलने के बाद उसकी हत्या में आरोपी व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया| जबकि व्यापारी का पुत्र फरार है| पुलिस को उसकी तलाश है|
थाना मऊदरबाजा के रकाबगंज खुर्द निवासी सूरज पाल जाटव के 15 वर्षीय पुत्र पिंकू मोहल्ले के ही राकेश भारद्वाज उर्फ लाला की परचून की दुकान पर काम करता था| उसका शव 6 सितंबर को सुबह 10:15 बजे हैवतपुर गढिया के निकट नाले में मिला था| उसकी मौत नाले में डूबने से होना बतायी गयी थी| पुलिस के अनुसार पिंकू की हत्या व्यापारी राकेश भारद्वाज व उसके पुत्र गुरु नें मिलकर की थी| पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया | जबकि उसका पुत्र गुरु फरार है| पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोरी व स्कूटी को रेलवे स्टेशन से बरामद किया|

Most Popular

Recent Comments