Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतूफानी बारिश से रास्ते व विद्युत सप्लाई दोनों बाधित

तूफानी बारिश से रास्ते व विद्युत सप्लाई दोनों बाधित

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) बीते दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया | लगातार बारिश से जनजीवनप्रभावित हुआ है| पेड़ गिरने से सप्लाई बाधित हुई|
राजेपुर गंगा पार में 24 घंटे से हो रही लगातार तेज हवा बारिश होने से कई जगह पेंड उखड़कर विद्युत लाइनों के ऊपर गिर गये जिससे आपूर्ति गंगा पार के ठप हो गई| पेड़ पेड़ गिरने से बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं तार भी टूटे हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हुई है, विद्युत आपूर्ति बंद होने से गंगा पार में लोगों के मोबाइल इनवर्टर भी बंद हो गये| विकास खंड, थाना, अस्पताल में भी कंप्यूटर कामकाज में बाधा उत्पन्न हो गई है विद्युत आपूर्ति न होने से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या हो गयी है| विद्युत आपूर्ति फेल होनें से जगह-जगह फाल्ट भी गंगा पार में गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हुई है, ब्लॉक के करीब 150 गांव के बिजली विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है|

Most Popular

Recent Comments