Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहत्या में तीन सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

हत्या में तीन सगे भाइयों सहित चार को आजीवन कारावास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग 11 साल पूर्व हत्या की ही रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी| मामले में न्यायालय में सुनवाई के दौरान तीन सगे भाईयों सहित चार को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है|
थाना शमसाबाद के ग्राम पहाड़पुर वैरागर निवासी राकेश कुमार पुत्र हरीशचन्द्र यादव नें मुकदमा 1 सितंबर 2003 को दर्ज कराया था | जिसमे कहा था कि बीते डेढ़ साल पूर्व गाँव के ही हरिपाल पुत्र मलिखान की हत्या ग्राम नगला देवीदास निवासी विमल, बादाम व उनके पिता मेवाराम के कर दी थी| वह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था | जिसमे हत्यारोपी विमल का राकेश के पास आना-जाना शुरू हो गया| जिससे मृतक हरिपाल के भाई रंजिश माननें लगे| घटना के दिन राकेश का 18 वर्षीय भाई बालेश खेत में चारा लेनें गया था| उसी दौरान सुबह 9 बजे आरोपी गुड्डू उर्फ शिशुपाल, नन्हे, भूरे पुत्र मलिखान व रिश्तेदार अरविन्द यादव निवासी नगला पंचम गाली-गलौज करते हुए आ गये| और तमंचे से फायर कर दिया| गोली लगनें से बालेश गिर गया जिसके बाद भूरे नें फाबडे से भी हमला किया| हमले से बालेश की मौत हो गयी| मामले में पुलिस नें विवेचना सम्पादित कर आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया| न्यायालय में चली सुनवाई के बाद तीन सगे भाईयों और उनके रिश्तेदार को हत्या में दोष सिद्ध किया| चारों को अपर सत्र न्यायाधीश रितिका त्यागी नें आजीवन कारावास की सजा सुनाई|

Most Popular

Recent Comments