Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्राथमिक विद्यालय के तीसरे बार ताले तोड़कर एमडीएम के बर्तन चोरी

प्राथमिक विद्यालय के तीसरे बार ताले तोड़कर एमडीएम के बर्तन चोरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) प्राथमिक विद्यालय के तीसरी बार चोरों नें एमडीएम के वर्तन आदि चोरी कर लिये | मामले में प्रधानाध्यापक के द्वारा थानें में तहरीर दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम दहेलिया के प्राथमिक विद्यालय में बीते लगभग डेढ़ साल में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया | प्रधानाध्यापक वन्दना शर्मा नें बताया कि बीते 10 मार्च 2023 को चोरी की पहली घटना को अंजाम दिया गया था| चोर ने एमडीएम के वर्तन चोरी कर लिये गये थे | दूसरी घटना 25 जून 2024 को फिर हुई| चोरो नें एमडीएम का दो कुंतल राशन आदि सामान चोरी कर लिया | बीती रात भी चोरों नें विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड़कर लगभग एक दर्जन प्रकार के एमडीएम के बर्तन चोरी कर लिये| थानें के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सोलंकी नें बताया की की उन्हें मामले की कोई जानकारी नही है|

Most Popular

Recent Comments