Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से बनाया गया श्री राधा रानी का जन्मोत्सव

धूमधाम से बनाया गया श्री राधा रानी का जन्मोत्सव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)शहर के लोहाई रोड़ स्थित श्री राधा श्याम शक्ति मंदिर पर युगल जयंती के अंतर्गत श्री राधा रानी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया| विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक रीत से परंपरागत मंत्रो उच्चारणा स्वास्तिक वचन श्री राधा रानी की स्तुति राधा कृपा कटाक्ष का पाठ किया गया|
पंचामृत के द्वारा सुरेंद्र सफ्फर, प्रवीण सफ्फर, पवन अग्रवाल, हर्षित सिगतिया, पंडित आनंद मिश्रा, सोनू सुशील ने श्री राधा रानी का विधि विधान से अभिषेक किया| श्री राधा रानी के जन्मोत्सव पर महिला मंडल के द्वारा संकीर्तन मंगल गीत एवं बधाइयां प्रस्तुत की गई | श्री राधा जी एवं श्याम सुंदर की सुंदर अष्ठ कमल दल पर विराजमान भव्य एवं दिव्य दर्शन महा आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया | आयोजको ने बधाइयां बांटी एवं बच्चों को खिलौने माखन मिश्री का महाप्रसाद की दिया|
रोहित सफ्फर,संजय गर्ग, संजीव सिंगतिया, सुदामा टंडन, राजू टंडन, रोहित गोयल, अरुण जालान ने बरसाने का आनंद लिया| श्री राधा कृष्ण मंदिर घुमना बाजार, महाकाल मंदिर गोपीनाथ मंदिर, खतराना लक्ष्मी नारायण मंदिर घुमना, पांडेश्वर नाथ मंदिर गणेश पंडाल में राधा अष्टमी धूमधाम के साथ मनायी गयी|

Most Popular

Recent Comments