Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWजिलाधिकारी ने खाए फरियादी के पराठे,फिर कराया समस्या का समाधान

जिलाधिकारी ने खाए फरियादी के पराठे,फिर कराया समस्या का समाधान

औरैया:जिलाधिकारी की जनसुनवाई में जमीन संबंधी समस्या लेकर गरीब आदमी पहुंचा था।फरियादी व डीएम के बीच सवाल जवाब चल रहे थे। इसी दौरान दूर से आने की बात सुनकर डीएम ने पूछा, दूर से आए हो तो भूख भी लगी होगी। जिस पर फरियादी बोला कि साहब पराठा लेकर आए हैं। शाम तक घर पहुंचेंगे। इस पर भावुक हुए डीएम ने फरियादी से कहा कि क्या मुझे पराठा खिलाओगे, डीएम की यह बात सुनकर फरियादी अचंभे में पड़ गया। बोला साहब हम गरीब का पराठा आप कैसे खाओगे। इस पर डीएम ने कहा कि पराठा नहीं खिलाओगे तो काम नहीं करूंगा। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को यह कहते देख समस्या लेकर पहुंचे व्यक्ति ने अपने पास रखा पराठा निकाल कर उनके सामने कर दिया। जिलाधिकारी ने उस व्यक्ति के हाथों से पराठे का एक निवाला लेकर अपने मुंह में रख लिया। यह देख उस व्यक्ति की आंखें खुशी से छलक आयीं। बाद में उसकी समस्या का समाधान हो गया। जिलाधिकारी का फरियादियों के साथ यह अपनापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया में लोग जिलाधिकारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Most Popular

Recent Comments