Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधूमधाम से मना पंच दिवसीय बुढवा मंगल उत्सव

धूमधाम से मना पंच दिवसीय बुढवा मंगल उत्सव


फर्रुखाबाद:(नगर संबाददाता) प्राचीन मंदिर श्री बड़े- बूढे हनुमान जी नगर के अडितयान स्ट्रीट मे पंच दिवसीय बुढवा मंगल उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया|
अखंडरामायण पाठ राजगद्दी राज्यअभिषेक एवं श्री चिंतामणि सुंदरकांड पाठ समिति द्वारा सुंदरकांड का पाठ घनश्याम बाजपेई अनूप मिश्रा निर्मल दीक्षित प्रशांत सिंह नवीन गुप्ता अशोक वर्मा पवन गुप्ता कमलेश दीक्षित अनुपम आदि ने सुंदरकांड का पाठ किया हनुमान जी का भाव एवं दिव्य श्रृंगार भजन कीर्तन महा आरती एवं प्रसाद निकाल किया गया बड़े पुजारी पंडित चंद्र प्रकाश औदिच्य ने मंगलवार को भक्तों को आशीर्वाद दिया और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया एवं सुख शांति की मंगल कामना की
प्रातः काल श्री हनुमान जी का मंगलवार को मंगला दर्शन आरती के साथ शुरू किया इसके बाद चोला सिंगर आरती एवं छोटे पुजारी दीपक हिमांशु अरुण ने भक्तों को आशीर्वाद एवं प्रसाद वितरण किया| विमलेश मिश्रा, सौरभ भदौरिया,महेंद्र भदौरिया, पिंकू वर्मा, आशीष वर्मा, आलोक गौड़, रामसनेही, अनुराग, पवन अग्रवाल, सरल दुबे, भानु सिंह, समाजसेवी संजय गर्ग, कल्लू दीक्षित, रितेश पाण्डेय, रविंदर भदौरिया, सुरेंद्र पाण्डेय आदि रहे |

Most Popular

Recent Comments