विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर जतायी नाराजगी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिला विद्युत समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत मंडल के द्वारा आरडीएसइस योजना के तहत फर्रुखाबाद में चल रहे अनुरक्षण कार्यो की समीक्षा की गयी, बैठक में सांसद ने एसई को निर्देशित किया कि जनपद में किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराये, किये जा रहे कार्यो की टेस्टिंग कर ट्रिपिंग की समीक्षा की जाये, कि ट्रिपिंग क्यो हो रही है, अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव नें बिना विद्युतीकरण के गांवों में विद्युतीकरण कराये जाने की माँग की, जिलाधिकारी द्वारा एसईको व्यक्तिगत रूप इस प्रकरण को देखने व सभी गाँवो के विद्युतीकरण को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिये| कमेटी द्वारा सभी कार्यो का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने के निर्देश दिये| विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर द्वारा आबादी क्षेत्र के ऊपर से निकल रहे 11 केवी की लाइनों का मामला उठाया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामो में आबादी के अनुपात में कनेक्शन नही है, वहाँ अभियान चलाकर चैकिंग कर कनेक्शन कराये, मीटिंग में विद्युत पोलो की ग्राउटिंग की समस्या उठाई गई, पोलो की ग्राउटिंग सही नही की जा रही है, जिलाधिकारी द्वारा सभी खराब पोलो का सर्वे करा सही कराने, ढीले तार सही कराने व सभी ट्रांसफार्मर की सर्विसिंग कराने के निर्देश दिये। बैठक में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य आदि रहे|