Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeBUSINESSटेलिकॉम इन्फ्रा प्रोवाइडर्स की बैठक में बीएसएनएल इन्टरनेट को घर घर तक...

टेलिकॉम इन्फ्रा प्रोवाइडर्स की बैठक में बीएसएनएल इन्टरनेट को घर घर तक पहुचाने का संकल्प

प्रयागराज के सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में कल शनिवार 7 सितम्बर 24 को उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के टेलिकॉम इन्फ्रा प्रोवाइडर्स की बैठक की गयी| ‘टेलिकॉम इन्फ्रा प्रोवाइडर्स’ इन्टरनेट प्रोवाइडर्स कंपनियों के लिए ग्राहक तक इन्टरनेट और अन्य टेलिकॉम सेवाएं पहुचाने के लिए कड़ी का काम करता है| टेलिकॉम इन्फ्रा प्रोवाइडर्स ही पूरी दुनिया के इन्टरनेट क्लाउड से ग्राहक तक इन्टरनेट पहुचाने के लिए सेतु का काम करता है| पूरे देश में TIP का एक बड़ा नेटवर्क है जो रात दिन इन्फ्रा पर काम कर निर्बाध रूप से इन्टरनेट सेवाओ को आम जनता तक पहुचाने में कार्य कर रहा है| प्रयागराज में हुई TIP के संगठन की बैठक में पूरे प्रदेश के लगभग हर जिले से TIP शामिल हुए| बैठक में मुख्य रूप से बीएसएनएल के नेटवर्क को दुरुस्त कर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक आम आदमी को सस्ती इन्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने में आ रही बाधाओं पर चर्चा की गयी और उसे दूर करने का रोडमैप तैयार किया गया| केरल, पंजाब, हरियाणा जहाँ बीएसएनएल 1 नम्बर बना हुआ है वहां TIP का प्रतिनिधिमंडल जाकर अध्धयन करेगा और उत्तर प्रदेश को भी मुकाबले में लाने के लिए जल्द ही दिल्ली में बीएसएनएल के CMD को ज्ञापन सौपेगा| इसमें बीएसएनएल के CMD को उत्तर प्रदेश में बीएसएनएल को मजबूत करने में आ रही बाधाओं से भी अवगत कराएगा|

TIP ASSOCIATION MEETING PRAYAGRAJ 07-08-2024

बैठक में बीएसएनएल द्वारा सभी TIP को एक समान कमीशन देने, AIRFIBER नेटवर्क को मजबूत करने के लिए FTTH के समान प्लान करने और कमीशन भी FTTH के समान करने की मांग की गयी| प्रदेश भर में कमीशन के भुगतान में 3-4 माह तक की होने वाली देरी पर रोष व्यक्त किया गया| TIP का सहयोग न करने वाले और दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियो की सूची बीएसएनएल के CMD को सौपे जाने का निर्णय लिया गया| भारत उद्यमी जैसे प्रोजेक्ट में BBNL की फाइबर मेंटेन कर रही कंपनियों द्वारा पुराने TIP को फाइबर उपलब्ध नहीं कराने पर गहरी चिंता व्यक्त गयी| कोरोना काल जैसे समय में जो TIP जान जोखिम में डाल कर काम करते रहे उन्हें दरकिनार कर टारगेट पूरे करने के लिए नए TIP खड़े करने पर भी गम्भीर चिंता व्यक्त की गयी|

TIP ASSOCIATION MEETING PRAYAGRAJ 07-08-2024

संगठन की चौथी बैठक में TIP के परिवार को संकट के समय एकजुट होकर मदद करने, उन क्षेत्रो में इन्टरनेट पहुचाने जहाँ प्राइवेट कंपनी घाटे के चक्कर में नहीं जाती है, वहां तक जनता को इन्टरनेट पहुचाना, आपसी सहयोग कर टेक्निकल समस्याओ का समाधान करना, बीएसएनएल की केबल और BTS मेंटेन करने में तीसरे वेंडर की जगह TIP की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक प्रारूप तैयार करना, UPE के लिए अलग से NOC बनाना, स्विच रूम और एनटीआर को 24X7 कार्य करने के लिए मांग करना जैसे कई विषयो पर आये हुए सदस्यों ने विचार विमर्श किया|

बैठक में कानपुर से लव गुप्ता, प्रतापगढ़ से के के त्रिपाठी, फजले रसूल मंसूरी, सीतापुर से संजय, शाहजहांपुर से के के यादव, एस के शर्मा, MP से शैलेन्द्र शुक्ल व बीनू सिंह, अंशुमन सिंह, महेंद्र सिंह, आजमगढ़ से प्रभाष्कर मौर्या, गोंडा से राकेश, आनंद सिंह, त्रिवेदी इंटरप्राइजेज, जमील अख्तर, इन्द्रासन सिंह, रमेश यादव, गोरखपुर से SAP आईटी सलूशन, दीपक त्रिपाठी सहित लगभग सभी उत्तर प्रदेश पूर्वी प्रभाग से TIP और उनके प्रतिनिधिओ ने प्रतिभाग किया| अगली बैठक जल्द ही कानपुर में की जाएगी इसका भी निर्णय लिया गया|

TIP ASSOCIATION MEETING PRAYAGRAJ 07-08-2024

Most Popular

Recent Comments