Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपीड़िता का मेडिकल ना करानें पर घेरा थाना

पीड़िता का मेडिकल ना करानें पर घेरा थाना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पीड़िता का मेडिकल ना करानें को लेकर हिन्दू संगठन नें थानें का घेराव कर दिया| बाद में पुलिस नें मेडिकल का भरोसा दिया जिसके बाद भीड़ वापस लौटी |
थाना कादरी क्षेत्र के एक गाँव निवासी 14 वर्षीय बालिका 2 सितंबर को दोपहर 3 बजे खाना देनें जा रही थी| उसी दौरान आरोपी आरोपी महेंद्र निवासी सोताबहादुरपुर नें बालिका को पकड़कर घसीट लिया | उससे अश्लिता की| घसीटने से बालिका के पैरो में चोट लगी| जब बालिका चिल्लाई तो पीड़िता के पिता और माँ के आनें पर आरोपी धमकी देकर भाग गया| घटना के 6 दिन बाद भी पीड़िता का मेडिकल ना करानें के मामले में हिन्दू संगठन उग्र हो गये| हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा आदि ने मेडिकल करानें की मांग की| इसके साथ ही चौकी इंचार्ज पांचाल घाट के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया| हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद पुलिस नें सोमवार को पीड़िता का मेडिकल करानें का भरोसा दिया| जिसके बाद हिन्दूवादी नेता वापस लौटे|

Most Popular

Recent Comments