Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइकों की भिडंत में छपाई कारीगार की मौत, दो घायल

बाइकों की भिडंत में छपाई कारीगार की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बाइकों की आपने-सामने की भिडंत में छपाई कारीगर सहित तीन घायल हो गये| तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया | जहाँ छपाई कारीगर को मृत घोषित किया गया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी 27 वर्षीय नीलू पुत्र ग्रीश कुशवाह छपाई कारीगर था | गुरूवार को शाम वह बाइक से पेट्रोल डलाकर जा रहा था उसी दौरान जसम ई अंडर पास पर सामने से आ रही बाइक से नीलू की बाइक टकरा गयी, जिससे नीलू की साथ ही सामने की बाइक पर सबार 25 वर्षीय आलोक पुत्र राजेश्वर व उसका साथी हिमांशु पुत्र कर्मवीर निवासी नगला बिरबल मेरापुर घायल हो गये | तीनों को लोहिया अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सक ने नीलू को मृत घोषित कर दिया| मृतक की माँ सरला देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थानाध्यक्ष मऊदरवाजा भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि मामले की जाँच की जा रही है| तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments