Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकबाड़ की दुकान में आग लगनें से लाखों का माल राख

कबाड़ की दुकान में आग लगनें से लाखों का माल राख

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कबाड़ की दुकान में बीती रातअचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी| देखते ही देखते आग नें बिकराल रूप ले लिया| जिससे लोगों में दहशत फैल गयी| सूचना पर पंहुची दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग काबू पाया|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी लाल जी की कोऑपरेटिव बैंक के पीछे गीतापुरम कॉलोनी में कबाड़ की गोदाम है| बीती रात बंच केबिल में शॉर्ट सर्किट से आग की चिनगारी गिरने से कबाड़ की गोदाम में भीषण आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मा माहौल हो गया| कुछ ही देर में आग बिकराल हो गयी| आग लगी देख आस-पास के लोग एकत्रित हो गये| सूचना मिलने पर दमकल मौके पर आ गयी| दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया | गोदाम मालिक लाल जी ने बताया कि आग लगने से लाखों का कबाड़ जलकर राख हुआ है|

Most Popular

Recent Comments