Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरंट लगनें से दिव्यांग अनुदेशक की मौत

करंट लगनें से दिव्यांग अनुदेशक की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता)अपने ई-रिक्शे से जा रहे दिव्यांग अनुदेशक की बिजली का करंट लगनें से मौत हो गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेरा निवासी पूर्व सैनिक हरिनन्दन सिंह का 38 वर्षीय पुत्र भानू उर्फ सचिन गैसिंगपुर स्थित जूनियर हाई स्कूल में अनुदेशक के पद पर कार्यरत था | बुधवार को वह अपने दिव्यांग ई-रिक्शा से खेतों की तरफ जा रहा था, उसी दौरान घर के निकट की बिजली पोल के तार की चपेट में आनें से उसकी मौत हो गयी| जानकारी होनें पर परिजनों में कोहराम मच गया| मौके पर भीड़ लग गयी | सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज भाटी व कस्बा इंचार्ज सूर्य प्रकाश, नायब तहसीलदार हर्षित सिंह मौके पर पंहुचे| मृतक की पत्नी किरण देवी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments