Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधा दर्जन चौकी प्रभारियों सहित 13 उपनिरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल

आधा दर्जन चौकी प्रभारियों सहित 13 उपनिरीक्षकों की तैंनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद :(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें मंगलवार को आधा दर्जन चौकी प्रभारियों सहित 13 उपनिरीक्षकों की तैंनाती में फेर बदल किया है |
पुलिस में प्रतीक्षारत उपनिरीक्षक इमरान फरीद को थाना मऊदरवाजा में तैंनाती मिली है| शहर कोतवाली से जितेन्द्र कुमार को कायमगंज की कुआं खेड़ा चौकी का प्रभारी बनाया है| थाना जहानगंज से दारोगा स्वदेश कुमार को थाना मऊदरवाजा की बीबीगंज का चौकी प्रभारी बनाया गया है| फतेहगढ़ की कर्नलगंज चौकी के प्रभारी नर सिंह को थाना मऊदरवाजा की रायपुर चौकी का प्रभारी बनाया है| पुलिस लाइन से मोनू शाक्य को शहर कोतवाली की घुमना चौकी का चार्ज दिया गया है| बीबीगंज चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह को कायमगंज की कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कायमगंज की कस्बा चौकी के प्रभारी विद्या सागर तिवारी थाना कादरी गेट के कादरी गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कादरी के चौकी की प्रभारी सुधा पाल को प्रभारी रिपोर्टिंग महिला चौकी कायमगंज का चार्ज दिया गया है| थाना राजेपुर से जगदीश वर्मा को कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया है| घुमना चौकी प्रभारी आशू कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया है| थाना मऊदरबाजा की रायपुर चौकी के प्रभारी तरुण सिंह को थाना जहानगंज भेजा गया है| नीतू यादव को थाना कादरी गेट से थाना कम्पिल भेजा गया है| पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक मोहित सिंह को थाना कायमगंज, थाना राजेपुर से बृजेन्द्र सिंह चौहान को थाना एएचटी भेजा गया है|

Most Popular

Recent Comments