Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआकांक्षी विकास खंड में राजेपुर का देश में 14 व प्रदेश में...

आकांक्षी विकास खंड में राजेपुर का देश में 14 व प्रदेश में 5 वां स्थान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निति आयोग भारत सरकार के द्वारा जारी आकांक्षा विकास खंड रैंकिंग में विकास खंड राजेपुर अब्बल आया है| जिससे जिले का नाम रोशन हुआ है|
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल राठौर नें बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से आकांक्षात्मक ब्लाक के समस्त विषयगत क्षेत्र जो चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जलसंसाधन वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं आधारभूत संरचना के अन्तर्गत आने वाले सभी 75 सूचकांको की नियमित समीक्षा की गई। इस कवायद में मिलने वाली कमियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। मुख्य विकास अधिकारी तथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों व योजनाओं का लगातार अनुश्रवण व स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा नियमित रूप से प्रगति को पोर्टल पर दर्ज किया गया। सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम आज नीति आयोग की जारी रैकिंग में परिलक्षित हुआ है। जिसमे जारी रैंकिंग में राजेपुर व्लाक का देश में 14 वां व राज्य में 5 वां स्थान मिला|

Most Popular

Recent Comments