फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) शहर से लेकर देहात तक खूंखार बंदरों का आतंक है।खूंखार बंदर लोगों पर भी हमलावर हो जाते हैं और उन्हें काटकर घायल कर देते हैं।पलक झपकते ही बंदर लोगों के घरों से सामान और कपड़े भी उठा ले जाते हैं जिससे ग्रामीण अच्छी खासी परेशानी में है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बंदर लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके है।
शमशाबाद के गांव मंझना में इन दिनों खूंखार बंदरों का काफी अच्छा आतंक है। कई बार बंदर ग्रामीणों पर हमलाकर उन्हें घायल कर चुके हैं। बंदरों का झुंड आम रास्तों पर बैठ जाता है, जिससे कि निकलने वाले राहगीर और बच्चों को भी अच्छी खासी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह होते ही मुख्यमार्गों पर बंदर आम रास्तों पर बैठ जाते हैं, जिससे वहां से निकलने वाले स्कूली बच्चों को भी दिक्कतें होती है। कई बार तो बंदरों के झुंड ने स्कूली बच्चों पर भी हमला बोल दिया, इसके बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बच्चों को बंदरों के चंगुल से। बताया गया कि गांव में खूंखार बंदरों की अच्छी खासी संख्या है जिससे ग्रामीण आए दिन बंदरों से भयभीत भी रहते हैं।अधिकतर लोगों की छतों पर बंदरों के झुंडो का जमावड़ा रहता है।कई बार तो बंदरों का झुंड घर के अंदर घुस जाता है और लोगों का घरेलू सामान और कपड़े उठा ले जाते है। ग्रामीणों ने वन विभाग से खूंखार बंदरों को पकड़ाए जाने की मांग उठाई है और उनसे निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
बंदरों का आतंक, लोगों को कर रहे घायल
RELATED ARTICLES