Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदेश में जातीय जनगणना की जरुरत : अनुप्रिया पटेल

देश में जातीय जनगणना की जरुरत : अनुप्रिया पटेल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्रीय स्वास्थ्य स्वयं परिवार कल्याण राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को फर्रुखाबाद पहुंची। यहां मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि अलग अलग जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज कार्यकर्ताओं संग बैठक की। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, हमारी सरकार निरंतर स्वास्थ्य के खर्च को बड़ा रही है। ज्यादा से ज्यादा अच्छा और सुविधाजनक स्वास्थ केयर मिले उसके लिए व्यवस्था की गई है। हमारा जो लक्ष्य है, कि अच्छा और सस्ता सुविधाजनक स्वास्थ्य केयर लोगों को मिल सके। इसके लिए हम आगे बड़ रहे है। देखें वीडियो https://youtu.be/h-W4u84UKdQ?si=O0dB9O0Q_yaKvIGY शनिवार को नगर में केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा पिछड़े व वंचित वर्ग के हक की बात करती है। हम लगातार सरकार से पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में जब मंडल कमीशन लागू हुआ तब 90 का दशक था। आज हम 2024 में खड़े हैं। उस वक्त पिछड़ा वर्ग की आबादी मात्र 52 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि आज भारत की आबादी 140 करोड़ है आनें वाले आगामी 23 सालों में भारत आजादी का शतक पूरा करेगा। तब अनुमान के हिसाब से आबादी 167 करोड़ हो जाएगी। जिससे यह तय है कि पिछडा वर्ग की आबादी भी बढ़ेगी। इसके प्रमाणिक आंकड़े होने चाहिए। उन्होएँ कहा की भारत में जाति जनगणना जरूर होनी चाहिए|
दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच सुरजीत कटियार, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, राष्ट्रीय सचिव विनोद गंगवार,जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार, जिला पंचायत संदस्य जितेन्द्र सिंह, जिला महासचिव योगश सिंह,डॉ. अजीत गंगवार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments